Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajouri News: कोठियां व मोगला में फिर दिखाई दिए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने इलाके में चलाया तलाशी अभियान

    राजौरी के उप जिला कालाकोट के कोठियां और मोगला में संदिग्ध देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि देर रात तलाशी के बाद भी सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ नहीं लग पाई। कालाकोट क्षेत्र में पिछले लगभग एक माह से कई क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं।

    By gagan kohli Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    कोठियां व मोगला में फिर दिखाई दिए संदिग्ध।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। उप जिला कालाकोट के कोठियां व मोगला क्षेत्र में कुछ संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के दौरान रात तक सुरक्षाबलों को किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने देखे दो संदिग्ध

    जानकारी के अनुसार, दोनों क्षेत्रों में स्थानीय लोगों ने बुधवार को दोपहर बाद संदिग्ध देखे, जिनकी संख्या तीन से चार के करीब बताई जा रही है। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाबलों को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने उसी समय पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

    ये भी पढ़ें: PM Modi in Rajya Sabha: 'घाटी में आतंकवाद को लेकर राज्यसभा में पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, बोले- अंतिम चरण में हमारी लड़ाई

    जंगलों के आसपास बने घरों की ली तलाशी

    इस अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवान जंगलों के साथ-साथ जंगलों के आसपास बने घरों की तलाशी भी ले रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रात तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उल्लेखनीय है कि कालाकोट क्षेत्र में पिछले लगभग एक माह से कई क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इन सूचनाओं के बाद उसी समय सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन संदिग्धों का कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: एनडीपीएस एक्ट के तहत दो कुख्यात ड्रग तस्करों पर कार्रवाई, 50 लाख की दो संपत्तियां हुई जब्त