Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Alert: खराब मौसम को देख Poonch प्रशासन ने सभी स्कूलों में किया अवकाश घोषित, अलर्ट भी किया जारी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:45 PM (IST)

    पुंछ में लगातार बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि वे जोखिम से बच सकें।

    Hero Image
    प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

    संवाद सहयोगी, जागरण. पुंछ। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही जिससे भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिस कारण पुंछ के स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    वहीं मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसे देखते हुए सोमवार शाम को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगलवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों में अवकाश का आदेश जारी किया गया है और यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पुंछ जिले में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

    ऐसे में सड़कें जलमग्न हो सकती हैं और यात्रा के दौरान जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने एक अतिरिक्त कारण के रूप में छुट्टी का निर्णय लिया है।

    जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि छुट्टी का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। ट्रैफिक जाम, बारिश और भीड़भाड़ जैसे हालात में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

    सोमवार को भी स्कूल के ऊपर पहाड़ का मलबा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    दुर्घटना के बाद कलसा में मची अफरातफरी अभिभावक पहुंचे अस्पताल

    पुंछ पुंछ जिले की अपर भैंछ के दूर दराज एवं पहाड़ी क्षेत्र कलसा में सोमवार सुबह जैसे ही प्राइमरी स्कूल भूस्खलन की चपेट में आने और स्कूल के बच्चे घायल होने की खबर गांव वालों को मिली गांव में दहशत का माहौल बन गया। हर तरफ अफरातफरी फेल गई परेशान अभिभावक घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक चीख पुकार मची रही। जिन लोगों के बच्चे स्कूल गए उनके परिचित अस्पताल की ओर दौड पड़े। अस्पताल में भी काफी समय तक ऊहापोह की स्थित रही।

    हर कोई बदहवास नजर आ रहा था। वहीं लोग अपने बच्चों के जानकारी लेते हुए नजर आए । गांव भैंच के जिन लोगों के बच्चे प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। ज्यादा तर लोग मजदूरी के लिए घरों से दूर या फिर पुंछ मुख्यालय में आए हुए थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के छात्र, छात्राओं के रिश्तेदार भी बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंचे जिस कारण अस्पताल में भीड़ नियंत्रण से बहार हो गई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई।

    कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पुंछ पहुंचे और अस्पताल में पहुंचे लोगों को विश्ववास दिलाया की दुर्घटना में सिर्फ चार बच्चे घायल हुए हैं। अन्य स्कूल के बच्चे सुरक्षित है डाक्टरों को घायलों का इलाज करने दे उस के बाद आप सब को बच्चों को मिलने दिया जाएगा उस के बाद अस्पताल से भीड़ कम हुई। इस दुर्घटना में स्कूल स्टॉफ समेत चार बच्चे घायल हुए हैं। जबकि एक छात्र की मौत हो गई।