Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों ने सीमा पार से तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, LoC के पास 5.5 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 10:43 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बॉर्डर के पास दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। इन्हें देर रात शेर और कानेटी के आगे के गांवों में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इससे पहले अरनिया सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन का पकड़ा गया था।

    Hero Image
    राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास से पकड़ गए दो नशा तस्कर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नौशेरा सेक्टर से भारी मात्रा में हेरोइन की जब्ती, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है, ने ड्रग तस्करों द्वारा सीमा पार से हेरोइन की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

    आरोपियों की पहचान साजन कुमार (25) और सुभाष चंदर (36) के रूप में हुई। इन्हें रविवार देर रात शेर और कानेटी के आगे के गांवों में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और लगभग आधा किलोग्राम उच्च श्रेणी के नशीले पदार्थ बरामद किए थे।

    यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।

    comedy show banner