मथियानी हाई स्कूल का जर्जर भवन बढ़ा रहा परेशानी
संवाद सहयोगी कालाकोट शिक्षा जोन महोगला के अंतर्गत हाईस्कूल मथियानी का जर्जर भवन स्कूल के

संवाद सहयोगी, कालाकोट : शिक्षा जोन महोगला के अंतर्गत हाईस्कूल मथियानी का जर्जर भवन स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। स्थिति यह है कि स्कूल भवन पर जो टीन की छत पड़ी थी, वह छत कई कमरों पर नहीं है। इससे वर्षा के इन दिनों में सारा पानी स्कूल की इमारत में दाखिल हो रहा है और स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, स्कूल भवन की बदहाल स्थिति पर सरपंच मथियानी श्रेष्ठा कुमारी ने कहा कि पिछले लंबे समय से स्कूल पर छत डालने की मांग की जा रही है और स्कूल भवन की जर्जर, दयनीय स्थिति से स्कूल के विद्यार्थी वर्ग तथा शिक्षकों को जो परेशानी पेश आ रही है, उसे लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन इस ओर अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे धूप, गर्मी, सर्दी, वर्षा हर मौसम की मार का सामना स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को करना पड़ रहा है।
वहीं, सरपंच ने कहा कि हमारी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से यही गुहार है कि जल्द स्कूल पर छत डालकर इसकी दशा सुधारी जाए, जिससे जो परेशानियां बिना छत के स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को पेश आ रही हैं वह दूर हो सकें।
वहीं, इस संबंध में जोनल शिक्षा अधिकारी महोगला मुहम्मद लतीफ का कहना है कि स्कूल की इमारत की दशा सुधारने को जल्द ही उचित प्रयास होगा और इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।