जमीनी विवाद के चलते चाचा बन गया हैवान, दो भतीजों को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दिया जहर, मामला दर्ज
राजौरी के करहड़ गांव में एक चाचा ने अपने दो भतीजों को कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिला दिया जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने जमीनी विवाद के चलते भाई पर बच्चों को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी जिले के करहड़ गांव में चाचा ने अपने दो भतीजों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया जिससे दोनों बच्चों की हालत बिगड़ गई और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। बच्चों के पिता का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते मेरे भाई ने मेरे बच्चों को जहर देकर मारने की कोशिश की है। इस संबंध में मैंने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
मुहम्मद परवेज उम्र आठ वर्ष व मुहम्मद इम्तियाज उम्र दस वर्ष पुत्र गुलजार हुसैन निवासी करहड़ दोनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हम दोनों घर से सुबह स्कूल के लिए निकले तो रास्ते में हमें हमारा चाचा मिला उन्होंने हमें कोल्ड ड्रिंक दी। हमने कोल्ड पी और जैसे ही स्कूल में पहुंचे तो हम लोग बेहोश हो गए। उसके बाद जब होश आया तो हम राजौरी अस्पताल में थे। बच्चों ने पुलिस को यह भी बताया कि चाचा ने जो कोल्ड ड्रिंक दी थी वह खुली हुई थी।
वहीं इन दोनों बच्चों के पिता गुलजार हुसैन ने बताया कि मेरा छोटे भाई के साथ पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। उसने मेरे बच्चों को मारने की पहले भी धमकी दी थी। अब उसने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के अध्यापक समय पर मेरे बच्चों को मेडिकल कॉलेज राजौरी नहीं पहुंचाते तो दोनों बच्चों का बचना काफी मुश्किल था। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज राजौरी एसोसिएटेड अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जावेद इकबाल ने कहा कि दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
वहीं इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।