Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: राजौरी में खस्ताहाल सड़क पर लोगों का प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    राजौरी में सड़क और सुरक्षा दीवार की मरम्मत न होने पर पीडीपी नेता मुश्ताक भट के नेतृत्व में लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया जिससे राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। विभाग ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    क्षतिग्रस्त पड़ी सुरक्षा दीवार को लेकर स्थानीय लोगों का फुटा गुस्सा (Jagran Photo)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। Jammu Kashmir News: नगर के धनौर-चौधरी नाड़-खेवहरा मार्ग पर स्थित जीएमसी राजौरी के पास लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क और सुरक्षा दीवार (प्रोटेक्शन वॉल) को ठीक न करने को लेकर सोमवार को पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी मुश्ताक भट के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग की लगातार अनदेखी के चलते सड़क का किनारा लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए तो स्थानीय जनता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी और रोड जाम जैसे कदम उठाए जाएंगे।

    मुश्ताक भट ने कहा कि यह मामला केवल सड़क की मरम्मत का नहीं, बल्कि लोगों की जान माल की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर प्रोटेक्शन वॉल निर्माण का कार्य शुरू कराने की मांग की।

    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग एक बार नहीं कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।

    स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार को ठीक न किया गया तो आने वाले दिनों में हम लोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

    प्रदर्शन के दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई की अपील की। मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि इस बार उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

    इस संबंध में बात करने पर लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आफताब अहमद का कहना है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके है।