Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: राजौरी में गोवंश तस्करी का प्रयास विफल, 14 पशुओं को छुड़ाया गया

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:35 PM (IST)

    राजौरी पुलिस ने कश्मीर घाटी की ओर हो रही गोवंश की तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर दिया। दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने कुल चौदह गोवंश पशुओं को बचाया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिए हैं और अज्ञात चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजौरी पुलिस ने चिंगस क्षेत्र में 14 पशुओं को बचाया (File Photo)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। पुलिस पोस्ट चिंगस ने कश्मीर घाटी की ओर अवैध रूप से गोवंश पशुओं को ले जाने के दो अलग-अलग प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल किया और चौदह गोवंश पशुओं को बचाया।

    पहली घटना में पुलिस पोस्ट चिंगस की पुलिस पार्टी ने कल्लर में नाका ड्यूटी के दौरान एक टाटा मोबाइल वाहन पंजीकरण संख्या नंबर जेके20बी-3379 को नौशहरा से पुंछ की ओर आते हुए रोका।

    वाहन को अज्ञात चालक चला रहा था। जांच के दौरान वाहन में सात सात गोवंश पशु लदे हुए पाए गए, जिन्हें रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। गोवंश को बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस स्टेशन राजौरी में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अलग घटना में पुलिस पोस्ट चिंगस की पुलिस पार्टी ने गश्त ड्यूटी के दौरान टाटा मोबाइल वाहन पंजीकरण संख्या नंबर जेके11सी - 0760 में एक व्यक्ति को अवैध रूप से सात गोजातीय पशुओं को पुंछ की ओर ले जाते हुए देखा।

    व्यक्ति अज्ञात है पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भाग गया। गोजातीय पशुओं को पुलिस ने मौके पर ही कब्जे में ले लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजौरी में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।