Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी में एक भी पार्किंग स्थल नहीं, सड़कों पर वाहनों को खड़ा करना बनी मजबूरी; अब जनता को हो रही परेशानी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    राजौरी शहर में पार्किंग की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ते हैं। स्थानीय निवासियों ने पार्किंग स्थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर में एक भी पार्किंग स्थल नहीं, सड़कों पर वाहनों को खड़ा करना बनी मजबूरी

    जागरण संवाददाता, राजौरी। नगर में एक भी पार्किंग स्थल नहीं बन पाया है, जिससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरी में अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा करने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से नगर में पार्किंग स्थल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आम लोगों की इस बड़ी समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी अशोक कुमार, अजय शर्मा, बलदेव राज आदि ने कहा कि पिछले काफी समय से हम लोग नगर में पार्किंग की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूरी में वाहनों को सड़कों पर खड़ा किया जा रहा है।

    लोगों को हो रही परेशानी

    सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा उठा लिया जाता है, जिससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों की इस समस्या को दूर किया जाए, ताकि नगर के लोगों की परेशानी को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नगर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर न किया गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ेगा।

    स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर किसी को बाजार में कोई काम है तो उसे अपना वाहन तो कही पर खड़ा तो करना ही है, अगर पार्किंग नहीं है तो मजबूरी में सड़क पर वाहन को खड़ा करना पड़ता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया जाता है।

    शहर में जल्द बनाई जाए पार्किंग

    भारी भरकम जुर्माना देने के बाद ही वाहन को छुडवाया जाता है। यह आम लोगों के साथ ठीक नहीं हो रहा है। अगर नगर में कोई पार्किंग स्थल हो उसके बाद लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करे तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर सकती है। अगर पार्किंग ही नहीं है तो लोग अपने वाहनों को कहा खड़ा करे। इस लिए शहर में जल्द से जल्द पार्किंग बनाई जाए ताकि आम लोगों की समस्या दूर हो सके।

    इस संबंध में बात करने पर नगर परिषद के ईओ युसूफ-उल-उमर का कहना है कि नगर में पार्किंग स्थल के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही नगर में पार्किंग स्थल तैयार हो जाएगा, जिससे आम लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।