LoC पर लगी आग पर काबू पाने में जुटे वन सुरक्षा बल के कर्मी, बारूदी सुरंगों में हो रहे विस्फोट
पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान से आई आग से तबाही मची है। वन सुरक्षा बल आग बुझाने में जुटा है। क्षेत्र में बारूदी सुरंगें होने से खतरा है। आग सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई सुरंगों तक पहुंच गई है जिससे विस्फोट हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ जिले के कृष्णा घाटी व मेंढर सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान से आई आग अपना कोहराम मचा रही है। इस आग पर काबू पाने के लिए अब वन सुरक्षा बल के कर्मी भी जुट चुके है।
जबकि जिस क्षेत्र में आग लगी हुई है उस क्षेत्र में बारूदी सुरंगे भी बिछी हुई है और ऐसी आशंका भी है कि पाक सेना द्वारा दागे गए कुछ लोग जो नहीं फटे है वह भी इस क्षेत्र में पड़े हो सकते है। इसके बावजूद भी वन सुरक्षा बल के कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए है।
शुक्रवार को सीमा पार से आग कृष्णा घाटी सेक्टर में दाखिल हुई और उसके बाद आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस आग की चपेट में आने से लगातार सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में भी विस्फोट हो रहे है।
आग पर काबू पाने का काम जारी
एलओसी के पास वाले क्षेत्र में सेना के दमकल कर्मी व सेना के जवान जुटे हुए है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है। अब वन सुरक्षा बल के कर्मी भी आग पर काबू पाने के लिए जंगल में जुटे हुए है ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।
इस संबंध में बात करने पर वन सुरक्षा बल के सहायक निदेशक मसूद अहमद का कहना है कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में आग लगी हुई है वह पर बारूरी सुरंगे भी बिछी हुई है और कुछ बिना फटे गोले भी पड़े हो सकते है।
इस लिए हमारे कर्मी सोच समझ कर कार्य कर रहे है ताकि कोई भी हादसा न हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। इसके लिए कार्य किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।