Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी में पागल कुत्ते ने एक दिन में 10 लोगों को काटा, प्रशासन ने किया ढेर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:16 PM (IST)

    राजौरी में एक पागल कुत्ते ने शुक्रवार को दस लोगों को काट लिया जिनमें चार बच्चे शामिल थे। इससे पहले भी इस कुत्ते ने बीस से अधिक लोगों को काटा था जिससे लोगों में दहशत फैल गई। प्रशासन के आदेश पर नगर परिषद और पुलिस की टीम ने मिलकर कुत्ते को मार गिराया। नगर परिषद जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी के लिए अभियान चलाएगी।

    Hero Image
    शहर के मुख्य बाजार में घूमते आवारा कुत्ते (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। नगर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से पागल कुत्ते ने दस लोगों को काट खाया।

    उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद की टीम व पुलिस की टीम ने मिलकर कुत्ते को मार दिया। इससे पहले भी पागल कुत्ता बीस से अधिक लोगों को काट चुका है, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी भी बाजारों में आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को नगर के मुख्य बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में पागल कुत्ते ने चार बच्चों सहित दस लोगों को काट खाया।

    उसी समय बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया, हर कोई सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का प्रयास करने लगा।

    कुछ लोग बस अड्डे क्षेत्र में कुत्ते को मारने के लिए लाठियां लेकर निकल पड़े, लेकिन पागल कुत्ता एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा और लोगों को काटता रहा।

    इस बात की जानकारी लोगों ने जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा को दी। उसी समय जिला उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त राजस्व जहांगीर अहमद ने पागल कुत्ते को मारने का आदेश जारी कर दिया।

    कुछ ही समय में नगर परिषद व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से पागल कुत्ते को मारकर लोगों के डर को दूर करने का प्रयास किया गया।

    लेकिन अभी भी बाजार में एक नहीं, कई आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और लोगों ने इन कुत्तों को पकड़ने की नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की है।

    उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पागल कुत्ते ने बीस से अधिक लोगों को काट खाया था।

    इस संबंध में बात करने पर नगर परिषद के ईओ यूसुफ-उल-उमर का कहना है कि निदेशक ने आवारा कुत्तों को पकड़ने व उनके टीकाकरण व नसबंदी का टेंडर किया है।

    जिसके पहले चरण में इस अभियान को जम्मू, सांबा व कठुआ में चलाया जा रहा है, उसके बाद राजौरी व पुंछ में इस अभियान को चलाया जाएगा।