जागरण संवाददाता, राजौरी। नगर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से पागल कुत्ते ने दस लोगों को काट खाया।
उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद की टीम व पुलिस की टीम ने मिलकर कुत्ते को मार दिया। इससे पहले भी पागल कुत्ता बीस से अधिक लोगों को काट चुका है, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।
अभी भी बाजारों में आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को नगर के मुख्य बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में पागल कुत्ते ने चार बच्चों सहित दस लोगों को काट खाया।
उसी समय बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया, हर कोई सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का प्रयास करने लगा।
कुछ लोग बस अड्डे क्षेत्र में कुत्ते को मारने के लिए लाठियां लेकर निकल पड़े, लेकिन पागल कुत्ता एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा और लोगों को काटता रहा।
इस बात की जानकारी लोगों ने जिला उपायुक्त अभिषेक शर्मा को दी। उसी समय जिला उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त राजस्व जहांगीर अहमद ने पागल कुत्ते को मारने का आदेश जारी कर दिया।
कुछ ही समय में नगर परिषद व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से पागल कुत्ते को मारकर लोगों के डर को दूर करने का प्रयास किया गया।
लेकिन अभी भी बाजार में एक नहीं, कई आवारा कुत्ते घूम रहे हैं और लोगों ने इन कुत्तों को पकड़ने की नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पागल कुत्ते ने बीस से अधिक लोगों को काट खाया था।
इस संबंध में बात करने पर नगर परिषद के ईओ यूसुफ-उल-उमर का कहना है कि निदेशक ने आवारा कुत्तों को पकड़ने व उनके टीकाकरण व नसबंदी का टेंडर किया है।
जिसके पहले चरण में इस अभियान को जम्मू, सांबा व कठुआ में चलाया जा रहा है, उसके बाद राजौरी व पुंछ में इस अभियान को चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।