Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: पुंछ में LoC के पास मिला पाकिस्तानी मोर्टार शेल, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

    पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए निष्क्रिय मोर्टार शैल ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए थे। भारतीय सेना ने कोसलियां गांव में जामिया मस्जिद के पास धंसे एक जिंदा मोर्टार शैल को निष्क्रिय कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने तीन अन्य शैलों को भी निष्क्रिय किया।

    By bhopinder singh Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 28 May 2025 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी जिंदा मोर्टार शैल को सेना निष्क्रिय करते हुए एवं धमाके के बाद उठता धुंआ

    संवाद सहयोगी, पुंछ। आतंकवाद के खिलाफ भारत की तरफ से चलाए गए आपरेशन सिंदूर से तिलमिलाई पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर नुकसान पहुंचाते हुए भारी गोलीबारी कर रिहायशी इलाकों में मोर्टार के साथ आर्टलरी की गोलीबारी की थी। निशाना चूक कर कई पाकिस्तानी शैल फटे नहीं और लोगों के खेतों और घरों के नजदीक जमीन में धंस गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें निष्कर्ष करने के लिए भारतीय सेना द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिस क्षेत्र में उन्हें जिंदा मोर्टार शैल की जानकारी मिलती थी उसे सुरक्षा बल अपने कव्जे में ले कर सुरक्षित स्थान पर ले जा सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय किया जा रहा है।

    उसी कड़ी में बुधवार को भारतीय सेना को सूचना मिली थी की ने नियंत्रण रेखा से सटे गांव कोसलियां में जामिया मस्जिद के रास्ते में एक पाकिस्तानी जिंदा मोर्टार शैल जमीन में धंसा है। जिस कारण क्षेत्र में डर का माहौल बना है।

    बच्चों सहित गांव के लोगों को मस्जिद जाने के लिए लम्बे रास्ते से हो कर जाना पड़ता है और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सूचना मिलते ही क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना की स्थानीय ने बम निरोधक दस्ते के सहयोग से मस्जिद के अलावा क्षेत्र में पडे़ तीन अन्य शैल निष्क्रिय किए गए।

    बुधवार दोपहर को सेना के बम निरोधक दस्ते द्वारा मोर्टार शैल को निष्क्रिय किया जिस के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।