Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Rain: राजौरी में भारी बारिश से गिरा पशु शेड, मवेशियों की मौत से परिवार बेहाल, प्रशासन से मदद की गुहार

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी बारिश के कारण बथूनी पंचायत में भारी तबाही हुई। एक पशु शेड ढह गया जिसमें कई मवेशियों की मौत हो गई जिससे एक परिवार की आजीविका खतरे में पड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता और मुआवजे की मांग की है। बारिश के कारण नदी-नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    राजौरी में भारी बारिश से गिरा पशु शेड, मवेशियों की मौत से परिवार बेहाल, प्रशासन से मदद की गुहार

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की पंचायत बथूनी के वार्ड नंबर एक में शनिवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई।

    बारिश के कारण हाकिम दीन पुत्र आलम दीन के मकान से सटा पशु शेड भरभराकर ढह गया, जिसमें बंधे कई मवेशी दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से पशु शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे अंदर बंधे मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि यही मवेशी उनके आजीविका का मुख्य साधन थे और इस हादसे से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा आघात पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सहायता की। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

    पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी जाए, ताकि नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत और मुआवजा प्रदान किया जा सके।

    वहीं बारिश के कारण नदी नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है प्रशासन से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। ताकि कोई घटना न घट सके।