जम्मू के राजौरी में सेना के जवान की गोली लगने से रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान उप्पला रवि कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना कालाकोट क्षेत्र के सोलकी में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सेना भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। रवि कुमार आंध्र प्रदेश के निवासी थे।

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के उप जिला कालाकोट क्षेत्र के सोलकी में तैनात भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान सिपाही उप्पला रवि कुमार निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच का कार्य शुरू कर दिया है। जबकि इस मामले में सेना ने भी अपने स्तर पर जांच का कार्य शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को शिविर के अंदर से गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा की जवान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। उसी समय इसे पास के सैन्य अस्पताल में लाया गया यहां पर डॉक्टरों ने इसे मृत लाया घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है जबकि सेना ने भी अपने स्तर पर जांच का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को संबंधित सैन्य यूनिट के अधिकारियों के हवाले कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।