Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मिला मोर्टार शेल, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 09:21 AM (IST)

    राजौरी के नायका पंचग्रां क्षेत्र में एक मोर्टार शेल मिलने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शेल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने शेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि यह शेल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा हो सकता है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मिला मोर्टार शेल, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय (File Photo)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू कश्मीर के राजौरी के नायका पंचग्रां क्षेत्र में बुधवार को मोर्टार शेल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर शेल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्कि्रय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध वस्तु देखी और तुरंत पुलिस तथा सुरक्षा बलों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया। बम निस्तारण दस्ते को बुलाया गया, जिसने शेल को सावधानीपूर्वक अपने कब्जे में लेकर निष्कि्रय किया।

    पुलिस ने शेल के स्त्रोत और खेत में आने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि यह शेल आपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं और तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित करें।