प्राथमिकता से होगा कोयला खान श्रमिकों की समस्या का समाधान
जागरण संवाददाता, राजौरी : एमएलसी विबोध गुप्ता ने उप जिला कालाकोट के अंतर्गत महोगला, त्रियाठ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राजौरी : एमएलसी विबोध गुप्ता ने उप जिला कालाकोट के अंतर्गत महोगला, त्रियाठ आदि गांवों का दौरा कर कोल खान मजदूरों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अपने फंड से तहसील त्रियाठ के गांवों में बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या के मद्देनजर 50 बिजली के खंभे उपलब्ध करने के साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को एमएलसी विबोध गुप्ता विभिन्न गांवों से होते हुए कोयला खान महोगला में कार्यरत मजदूरों के बीच पहुंचे। कोयला खान में पिछले कई वर्ष से अस्थायी तौर पर कार्यरत मजदूरों ने समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि वह जान जोखिम में डाल कोयला की निकासी करते हैं। खान में सुविधाएं न के बराबर है। इस महंगाई के दौर में भी उनकी दिहाड़ी नहीं बढ़ाई गई है। जायज मांगों को लेकर 2012 व बीते फरवरी माह में अनशन के साथ धरना भी दिया। मात्र अभी तक समस्याओं के हल के लिए अधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री लोग समस्या के समाधान के लिए आश्वासन ही देते हैं। शांत माहौल में हमारे बीच आकर किसी भी अधिकारी, नेता व मंत्री ने समस्या नहीं सुनी। अस्थायी मजदूरों का ब्रेक सिस्टम बंद किया जाए। जल्द से अन्य समस्याओं का समाधान करने के साथ हमारी दिहाड़ी रुपये 130 से बढ़ाकर तीन सौ के करीब की जाए। हम लोग पिछले कई वर्ष से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एमएलसी ने कुछ समय मजदूरों के बीच गुजारने व गंभीरता से समस्या सुनने के उपरांत मजदूरों से कहा कि उनकी समस्याएं जायज है जिसके समाधान के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री महबूबा व केंद्र सरकार को अवगत करवाया जाएगा। संबंधित विभाग से कोयला खान के रख रखाव व सुविधा के संबंध में जांच की जाएगी।
वहीं, तहसील त्रियाठ के गांव खबड़, सरोती आदि में पहुंच लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए। लोगों ने बताया कि त्रियाठ के कई गांव आज भी बिजली सुविधा से वंचित हैं। कई बार बिजली विभाग व प्रशासन, विधायक को समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी कोई हल नहीं हुआ। आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। राशन की समस्या से गरीब लोग परेशान हैं। कई सड़कों के काम अधर में लटके हुए हैं। जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। राशन कार्ड की सूचिओं में गरीब परिवार का नाम बीपीएल से काट एपीएल में शामिल किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।