Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी और पुंछ में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Dec 2018 08:07 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ की मंडी तहसील में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गइ ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजौरी और पुंछ में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग

    जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ की मंडी तहसील में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में ट्रामा अस्पताल खोलने की मांग उठना शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रामा अस्पताल खोला जाए ताकि इस तरह के सड़क हादसों में घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ की मंडी तहसील के निवासी मुहम्मद फरीद मलिक, बशीर अहमद, इशरत भट्ट आदि ने कहा कि पिछले काफी समय से वह लोग राजौरी व पुंछ में ट्रामा केंद्र या फिर ट्रामा अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार ने समय रहते क्षेत्र में ट्रामा केंद्र या ट्रामा अस्पताल खोला होता तो सड़क हादसे में कई लोगों की जान हर रोज बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आए दिन दोनों जिलों में कई सड़क हादसे होते रहते हैं और कई लोगों की जान जाती रहती हैं। दोनों जिलों में अगर ट्रामा सेंटर या ट्रामा अस्पताल खोला जाए तो सड़कों हादसों में घायल लोगों की जान बचाई जा सकती है और शनिवार को मंडी में जो सड़क हादसा हुआ है उसमें घायल हुए कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।