राजौरी के आठ वार्डो की सफाई का जिम्मा अब निजी कर्मियों के हाथ
जागरण संवाददाता राजौरी नगर के 17 वार्डो में से आठ वार्डो को आउट सोर्स कर दिया गया ह

जागरण संवाददाता, राजौरी : नगर के 17 वार्डो में से आठ वार्डो को आउट सोर्स कर दिया गया है। यानी अब इन वार्डो की साफ-सफाई का जिम्मा निजी सफाई कर्मियों के हाथ में होगा। हर माह सात लाख रुपये से अधिक की राशि इस कार्य में खर्च की जाएगी, ताकि नगर में साफ-सफाई बनी रहे।
इन आठ वार्डो में जो भी सफाईकर्मी नियुक्त थे, उन्हें अब अन्य वार्डो में लगाया जाएगा, ताकि अन्य वार्डो में भी बेहतर सफाई का कार्य चल सके। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपयुक्त राजेश कुमार शवन, नगर परिषद के अध्यक्ष आरिफ जट्ट, उपाध्यक्ष भारत भूषण वैद्य व राजेंद्र गुप्ता से मिलकर किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष आरिफ जट्ट ने कहा कि नगर के 1,2,3 4 5,6,16 और 17 नंबर वार्डो में अब निजी सफाई कर्मी कार्य करेंगे। इन वार्डो में हमारे जो कर्मी नियुक्त थे, उन्हें हम अन्य वार्डो में भेज रहे हैं, ताकि पूरे नगर में सफाई व्यवस्था बेहतर बन सके। इस कार्य के लिए हर माह नगर पालिका सात लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगी। अगर यह कार्य सफल हो जाता है तो अन्य वार्डो को भी निजी हाथों में सौंपने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहतर कार्य साबित होगा। लोगों को भी इस कार्य में नगर परिषद का सहयोग करना चाहिए। लोग सहयोग करेंगे, तभी नगर स्वच्छ होगा और वातावरण शुद्ध होगा। लोगों को स्वयं भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।
इस अवसर पर सभी वार्डो के पार्षदों के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।