Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: पुंछ के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, पाकिस्तानी ड्रोन की होने आशंका; इलाके में डर का माहौल

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:22 PM (IST)

    पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से दहशत फैल गई। मेंढर बालाकोट और बींभर गली जैसे इलाकों में रहस्यमयी रोशनी मंडराती दिखी। आशंका है कि ये ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसकर वापस पाकिस्तान लौट गए। पुलिस और सेना ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    रात के अंधेरे में पुंछ के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, पुंछ। पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे विभिन्न इलाकों में सोमवार और मंगलवार मध्य रात्रि को चार से पांच स्थानों पर अंधेरे के बीच आसमान में रहस्यमयी रोशनी देखी गई जिन्हें पाकिस्तानी ड्रोन माना जा रहा है। रहस्यमयी रोशनी देखें जाने के बाद एक बार फिर डर का माहौल बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को पुंछ ज़िले की मेंढर, बालाकोट, बींभर गली आदि नियंत्रण रेखा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर संदिग्ध रोशनी मंडराती दिखाई दी जिस से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रहीं हैं की यह रोशनी पाकिस्तानी ड्रोन थे जो नियंत्रण रेखा पार से हवाई घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र का चक्कर लगा कर पाकिस्तान की तरफ लोट गए।

    हालांकि पुलिस और सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और यह पुष्टि नहीं की कि वह पाकिस्तानी ड्रोन थे या नहीं , लेकिन रात के अंधेरे में पाकिस्तानी की तरफ से हुई इन गतिविधियों के बाद स्थानीय लोगों में दहशत देखी गईं।

    लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था और पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की जा रहीं थी उस दौरान भी रात के अंधेरे में ऐसी रोशनी दिखाई देने पर भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी कर उन्हें पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया जाता था।