Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी में पुलिस ने दो गोवंश तस्करी के प्रयासों को किया विफल, 9 पशु को करवाए गए मुक्त

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:13 PM (IST)

    राजौरी पुलिस ने कंडी क्षेत्र में गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर दिया। पुलिस ने कुल नौ गोवंश को मुक्त कराया। पहली घटना में एक वाहन से पांच गोवंश बरामद हुए जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति चार गोवंशों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया जो पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    राजौरी पुलिस ने कंडी में दो गोवंश तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। पुलिस ने कंडी क्षेत्र में दो गोवंश तस्करी के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, इस प्रक्रिया में कुल नौ पशुओं को मुक्त करवाया गया है।

    पहली घटना में पुलिस चौकी पीढ़ी की एक पुलिस टीम ने मंदिर गल्ला से दरहाल की ओर जा रहे एक टाटा मोबाइल वाहन पंजीकरण संख्या नंबर जेके11ई-7928 को प्रोढ़ी गुज्जरां में एक चेकपाइंट पर रोका। निरीक्षण करने पर, पांच गोवंश क्रूरतापूर्वक बंधे हुए पाए गए और आवश्यक परमिट के बिना ले जाए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक की पहचान अब्दुल कबीर निवासी प्रोढ़ी गुज्जरां कोटरंका राजौरी के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत पुलिस स्टेशन कंडी में 60/2025 नंबर की एफआईआर दर्ज की गई है।फिलहाल जांच चल रही है।

    अगली कार्रवाई में पुलिस स्टेशन कंडी की एक पुलिस टीम ने एक नियमित चेकपाइंट के दौरान एक व्यक्ति को पैदल चार गोवंश की तस्करी करने का प्रयास करते देखा। आरोपित की पहचान मुहम्मद कासिम निवासी केरी खवास पुलिस को देखकर भाग गया। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तुरंत जानवरों को सुरक्षित कर लिया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।