पुंछ में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, जेसीबी सहित चार वाहन जब्त
पुंछ पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी समेत चार वाहन जब्त किए। सुरनकोट पुलिस ने रेत और बजरी के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने खनन विभाग को सूचित कर दिया है और कहा है कि अवैध खनन को रोकने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि यह पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है।

पुंछ में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, कई वाहन जब्त। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले में पिछले कुछ दिनों से जिला पुलिस पुंछ द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रहीं हैं उसी अभियान के तहत सुरनकोट पुलिस द्वारा गैर-कानूनी तरीके से रेत बजरी निकालने और ट्रांसपोर्ट करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरनकोट पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया।
अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने गैर-कानूनी माइनिंग में शामिल कई गाड़ियों को जब्त किया। जब्त की गई गाड़ियों में एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक टिप्पर शामिल हैं, जिनका प्रयोग गैर-कानूनी तरीके से छोटे मिनरल निकालने व ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जा रहा था।पुलिस द्वारा संबंधित नियमों के तहत आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिला पुलिस पुंछ जिले से गैर-कानूनी माइनिंग को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है, माइनिंग पर्यावरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।