राजौरी के जंगल से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन लिखा गुब्बारा बरामद, सुरक्षाबलों ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में बुधवार को 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन' लिखा एक गुब्बारा बरामद हुआ। पुलिस और सेना ने इसे जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। सीमा के पास गुब्बारे का मिलना जांच का विषय है, क्योंकि पहले भी ऐसे गुब्बारे मिल चुके हैं।
-1761786597722.webp)
राजौरी के जंगल में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है।
जागरण संवाददाता, राजौरी। बुधवार को राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के लाम सेक्टर के जंगली क्षेत्र से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन लिखा एक गुब्बारा बरामद किया गया। इसे पुलिस और सेना ने जब्त कर लिया। इससे पहले भी राजौरी और पुंछ में इस प्रकार के गुब्बारे मिल चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने लाम गांव के जंगल में चीड़ के पेड़ से लटका गुब्बारा देखा और तुरंत पुलिस व सेना को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। यह क्षेत्र सीमा के निकट है, जिससे यह सवाल उठता है कि यह गुब्बारा यहां कैसे पहुंचा। इस घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।