Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर पर घुसपैठ.... LoC के पास फिर पाकिस्तान ने फिर लगाई आग, कई बारूदी सुरंगों में भी विस्फोट

    पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर मेंढर सेक्टर में लगी आग ने भारतीय क्षेत्र में लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचाया है। आग ने नियंत्रण रेखा के नजदीकी करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने के लिए सेना स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा साझा अभियान शुरू किया गया है।

    By bhopinder singh Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी तक पहुंची आग (प्रतीकात्मक चित्र)

    संवाद सहयोगी, पुंछ। Jammu Kashmir News: पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान की तरफ से लगाई गई आग नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई है इस आग की चपेट में आने से जहां लाखों की वन संपदा को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के नजदीकी सटे जगंली क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से आग लगाई गई थी जो गुरुवार दोपहर को नियंत्रण रेखा पार कर नियंत्रण रेखा के सटे क्षेत्र गोल्द, रेहालियान और लांजोट के जंगली क्षेत्र में पहुंच गई है।

    इस आग ने नियंत्रण रेखा के नजदीकी करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। नियंत्रण रेखा के उस पार से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है।

    देश की वन संपदा को हुआ नुकसान

    इस भीषण आग में जहां लाखों की वन संपदा और वन्य प्राणियों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों को नुकसान पहुंच रहा है।

    जानकारी के अनुसार, दिन भर में लगभग आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो चुके है। हालांकि, आग पर काबू डालने के लिए सेना, स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ने आग पर काबू पाने के लिए साझा अभियान शुरू किया गया है।

    सुखे के कारण आग ने एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है जिस कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।

    घुसपैठ करने के लिए लगाई जाती है आग

    उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए मौका देख पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाकों में आग लगा देते हैं। यहीं आग नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में पहुंच जाती हैं इस आग से नियंत्रण रेखा पर बिछाई गई बारूदी सुरंगे नष्ट हो जाती हैं।

    इस समय पाकिस्तान की तरफ से यही कोशिश हैं किसी प्रकार नियंत्रण रेखा पर बिछाई बारूदी सुरंगों और घुसपैठ निरोधी यंत्रों को नष्ट किया जाए और बर्फ भारी से पहले पाकिस्तान की तरफ से आसानी से आतंकियों की घुसपैठ करवाई जाए, लेकिन नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवान 24 घंटे पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू डालने में जुटे हुए है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 2 सुरक्षाबल घायल; दहशतगर्दों की हुई पहचान