Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajouri News: भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ पाक ड्रोन, BSF जवानों ने बरसाई गोलियां; इलाके में चलाया तलाशी अभियान

    सीमांत क्षेत्र खनेतर में बीती रात पाक ड्रोन एक्टिविटी (Drone Activity) देखी गई इसके बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जवान ड्रोन का नहीं गिरा पाए और ड्रोन वापस पाक सीमा में वापस लौट गया। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इलाके से कोई भी हथियार या नशे का सामान बरामद नहीं हुआ।

    By gagan kohli Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 29 May 2024 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ पाक ड्रोन, BSF जवानों ने बरसाई गोलियां (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ जिले के सीमांत क्षेत्र खनेतर में बीती रात्रि पाक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ जैसे ही सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में उड़ते हुए देखा तो उसी समय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कई राउंड फायर ड्रोन को गिराने के लिए किए, लेकिन ड्रोन वापस पाक सीमा में लौट गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को शुरू किया गया है ताकि अगर ड्रोन ने हथियार या फिर कोई नशे का सामान गिराया है उसे बरामद किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा सुरक्षा बल ने दागी 40 से ज्यादा गोलियां

    जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि 12 बजे के करीब पाक सीमा की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ सीमा पर मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही ड्रोन को अपने क्षेत्र में उड़ता हुआ देखा। उसी समय ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 40 के करीब गोलियां दागी जिसके बाद ड्रोन वापस पाक सीमा में जाने में सफल हो गया।

    ये भी पढ़ें; Jammu Kashmir: दोपहर के समय भार ढोने के लिए पशुओं के उपयोग पर लगा प्रतिबंध, भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

    ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी

    इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है अगर ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में हथियार या फिर कोई नशीला पदार्थ गिराया हो तो उसे बरामद किया जा सके। इससे पहले भी राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में कई बार ड्रोन के माध्यम से हथियार व नशीली पदार्थ गिराए जा चुके है।

    ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', आचार संहिता उल्लंघन में FIR दर्ज होने को महबूबा मुफ्ती ने बताया मनोरंजक