Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला प्रतियोगिता में रितिका, रिदा और सिमी ने मारी बाजी

    सुंदरबनी में सोमवार को हायर सेकेंडरी स्कूल में जम्मू एंड कश्मीर अकेडमी आफ आर्ट कल्चर एंड लैंगवेज राजौरी के तरफ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। औचक कराई गई इस पेटिंग प्रतियोगिता में कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 06:21 AM (IST)
    चित्रकला प्रतियोगिता में रितिका, रिदा और सिमी ने मारी बाजी

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : तहसील में सोमवार को हायर सेकेंडरी स्कूल में जम्मू एंड कश्मीर अकेडमी आफ आर्ट कल्चर एंड लैंगवेज राजौरी के तरफ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। औचक कराई गई इस पेटिंग प्रतियोगिता में कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। इसमें सबसे बेहतरीन पेंटिग बनाने वाली छात्राएं रितिका, रिदा और सिमी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर कल्चर का अकादमी के अधिकारी कल्चर ऑफिसर डॉ. अलमडार, डायरेक्टर जेकेसीसीए जम्मू ओपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बच्चों को किसी भी विषय पर पेंटिग तैयार करने को कहा गया था, जिसमें प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक एक ग्रुप, छठी से लेकर 9वीं कक्षा तक दूसरा ग्रुप और 10वीं से 12वीं कक्षा तक तीन ग्रुप बनाए गए थे। तीनों ग्रुप में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों में नगद इनाम दिया गया। छात्रों ने विभिन्न विषयों जैसे जल संरक्षण दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि को पर चित्र बनाए। इसमें प्रथम स्थान रितिका शर्मा, रिदा फातिमा और सिम्मी, दूसरे स्थान पर रुचि वर्मा, शिवानी शर्मा और अक्षिता शर्मा ने हासिल किया। इसी प्रकार से तीसरे स्थान पर रहे छात्रों को इनाम वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ. अलमदार ने कहा कि यह औचक प्रतियोगिता इसलिए आयोजित की गई है ताकि बच्चों में अचानक किसी भी परेशानी या कार्य से निपटने की भावना उत्पन्न होती है। वही स्कूल के प्रधानाचार्य दीप राज शर्मा ने स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए कल्चर अकादमी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।