Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पति से बदला लेने के लिए मां ने कर दी हद पार, आठ दिन की नवजात बेटी की कर दी हत्या

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:21 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक महिला ने अपनी आठ दिन की नवजात बेटी को सीधे धूप में लगभग सूखे तालाब में छोड़ जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की भीषण गर्मी भूख और प्यास से मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार शरीफा का इकबाल से झगड़ा हुआ था और उससे बदला लेने के लिए उसने बच्ची को एक सूखे तालाब में तेज धूप में छोड़ दिया।

    Hero Image
    पति से बदला लेने के लिए मां ने आठ दिन की नवजात बेटी की कर दी हत्या

     पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक महिला ने अपनी आठ दिन की नवजात बेटी को सीधे धूप में लगभग सूखे तालाब में छोड़ जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की भीषण गर्मी, भूख और प्यास से मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि सुंदरबनी तहसील के कदमा प्रात गांव में लगभग सूख चुके एक तालाब में एक शिशु का शव पड़ा हुआ है और उसे बरामद करने के लिए तुरंत एक टीम भेजी गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता की मां शरीफा बेगम ने पिता मोहम्मद इकबाल पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया।

    पत्नी ने अपने पति पर लगाए आरोप

    अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, बाद में यह पता चला कि इकबाल घटना के समय कश्मीर चला गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद जांचकर्ताओं का ध्यान मां पर गया, जिसे बाद में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि कड़ाई से पूछताछ के दौरान शरीफा बेगम ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

    अधिकारियों के अनुसार शरीफा का इकबाल से झगड़ा हुआ था और उससे बदला लेने के लिए उसने बच्ची को एक सूखे तालाब में तेज धूप में छोड़ दिया और बाद में उसका दोष इकबाल पर डाल दिया।