Mock Drill: बजेगा सायरन... कटेगी बिजली, जम्मू-कश्मीर में पाक सीमा से सटे इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास मॉक ड्रिल होगी। इस अभ्यास में लोगों को आपदा से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। रात आठ बजे के बाद ब्लैक आउट किया जाएगा जिसमें सायरन बजेगा और बिजली बंद कर दी जाएगी। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए तैयार करना है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। पाक सीमा के साथ सटे अन्य जिलों की तरह राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में मॉक ड्रिल होगी। वीरवार शाम शाम को चार बजे मॉक ड्रिल की जाएगी जबकि आठ बजे के बाद ब्लैक आउट होगा। इस दौरान सायरन बजना शुरू हो जाएंगे और बिजली बंद हो जाएगी और लोग अपने अपने सुरक्षित ठिकानों में पहुंच जाएंगे।
इससे पहले भी सात मई को इसी तरह की मॉक ड्रिल का एलान किया गया था, लेकिन इससे पहले ही छह मई की रात को भारतीय सेना ने गुलाम जम्मू व कश्मीर व पाकिस्तान में बने आतंकी शिविरों पर हमला कर दिया था। अब फिर से मॉक ड्रिल का ऐलान किया गया है जिससे लोगों में एक बार फिर से डर का माहौल बन गया है।
राजौरी और पुंछ में होगी मॉक ड्रिल
जानकारी के अनुसार राजौरी जिले व पुंछ जिले यह दोनों जिले एलओसी के साथ सटे हुए है। इन दोनों जिलों में शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को बताया जाएगा की आपदा के समय किस तरह से अपना बचाव करना है। कैसे सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचना है।
आपदा के समय डिजिटल लेन देन प्रभावित हो सकता है इस लिए कुछ नगदी के साथ साथ मोमबत्ती, टार्च, पीने का पानी व दवाएं अपने साथ रखे। इसके अलावा कुछ और जानकारियां भी लोगों को दी जाएगी। अगर कहीं पर आग लग जाए तो उसे किस तरह से काबू करना है और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद कैसे अस्पताल तक पहुंचाना है।
यह कुछ इस मॉक ड्रिल में बताया जाएगा। इसके बाद शाम आठ बजे के बाद ब्लैक आउट दस से 15 मिनट का होगा। जिसमें सायरन बजेगा हमले के लिए लंबा सायरन बजाया जाएगा और जैसे ही हमले का खतरा टल जाएगा उस दौरान छोटा सायरन बजाया जाएगा।
बिजली का सप्लाई हो जाएगा बंद
इसके साथ ही बिजली की सप्लाई बंद हो जाएगा। लोगों को बताया जाएगा इस दौरान रोशनी का उपयोग बिलकुल नहीं करना है। खिड़कियों में लगे शीशों से रोशनी बाहर न जाए इसके लिए मोटे पर्दे लगाने के बारे में भी बताया जाएगा।
फिलहाल मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट की सभी तैयारियों को प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। मॉक ड्रिल की घोषणा से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पहले भी मॉक ड्रिल की ऐलान किया गया था और इससे पहले ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सीमा पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था जिसके बाद पाक सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।