Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य स्कूलों में समर कैंप का आगाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 12:24 AM (IST)

    जागरण संवाददाता राजौरी गर्मियों की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को पढ़ाई से हटकर अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैन्य स्कूलों में समर कैंप का आगाज

    जागरण संवाददाता, राजौरी : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को पढ़ाई से हटकर अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल कर उनके संपूर्ण विकास के लिए सेना की ओर से ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया है। राजौरी नगर में वैली व्यू आर्मी पब्लिक स्कूल व गुड विल आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस- मैथ, नेल आर्ट, डिजिटल आर्ट, डांस, मार्शल आ‌र्ट्स, कुकिग विदाउट फायर एंड बेकिंग जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इस में शामिल बच्चों ने एक तरफ नए दोस्त बनाए तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कौशल के गुर सीखे।

    वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को खेलों के बारे में जानकारी दी गई। खेलों में बेहतर प्रदशर्न करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। वैली व्यू आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा के 350 बच्चों सहित स्कूल प्रशासन में काफी उत्साह देखने को मिला। स्कूल प्रधानाचार्य कृष्णा कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अन्य अधिकारियों के साथ बच्चों को उपहार दिए। गुडविल पब्लिक स्कूल राजौरी में छह दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप ) शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ सेना की 25 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी ने किया। छह दिन तक चलने वाले समर कैंप में 450 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। बुधवार को आरंभ हुए समर कैंप में बच्चों में काफी खुशी दिख रही थी। इस मौके पर सेना अधिकारियों ने भी संबोधित किया।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप