Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी में सड़क पर नजर नहीं आएंगे आवारा कुत्ते, नगरपालिका की मुहिम; मवेशियों को खुला छोड़ने पर सख्त कार्रवाई

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    दैनिक जागरण में छपी खबर के बाद सुंदरबनी नगरपालिका ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया। पशु मालिकों को चेतावनी दी गई है कि खुले में पशु छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई होगी। व्यापार मंडल ने दैनिक जागरण को धन्यवाद दिया। नगरपालिका ने सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    नगर पालिका ने शुरू की आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। दैनिक जागरण में सोमवार को प्रकाशित आवारा कुत्तों और मवेशियों से जुड़ी खबर का सीधा असर प्रशासन पर दिखा है। सुंदरबनी नगरपालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने की विशेष मुहिम शुरू कर दी है। साथ ही आवारा पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने को कहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरपालिका ईओ दलीप कुमार ने स्पष्ट कहा कि अब कोई भी पशु मालिक यदि मवेशियों को खुले में छोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

    सुंदरबनी व्यापार मंडल के प्रधान बिल्लू गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से शहर में आवारा कुत्तों की समस्या से लोग परेशान थे। उन्होंने ने कहा कि दैनिक जागरण ने जनता की आवाज बनकर मुद्दा उठाया, तभी प्रशासन हरकत में आया। अब उम्मीद है कि यह कार्रवाई केवल एक शहर तक सीमित न रहकर पूरे प्रदेश और देशभर में अभियान का रूप ले।

    नगरपालिका प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब सड़कों पर आवारा पशु छोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर मवेशी छोड़कर लोगों की सुरक्षा और यातायात में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    ईओ नगरपालिका ने बताया कि पशुओं को खुले में छोड़ने से आए दिन सड़क हादसे और अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं। जल्द ही इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अपने पशुओं को घरों या सुरक्षित स्थानों पर रखें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बता दें कि

    देशभर के छोटे-बड़े शहरों में आवारा कुत्ते और पशु लोगों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। आए दिन सड़क हादसे, बच्चों और बुजुर्गों पर हमले जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उसी को लेकर नगरपालिका ने यह कदम उठाया है।