राजौरी में बैरीपतन सड़क पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध, 3 घंटे तक यातायात प्रभावित
रविवार को सुंदरबनी में भारी बारिश के कारण बैरीपतन सड़क पर भूस्खलन हुआ जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलबा हटाया और सड़क को फिर से चालू किया। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है क्योंकि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। दादल कलासरा की सड़क भी बाधित है।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रविवार को बैरीपतन सड़क पर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और एक विशाल पेड़ के सड़क पर गिर जाने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। करीब तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि बरसात के सीजन में पहाड़ दरक रहे हैं। थोड़ी सी बारिश होने के बाद पहाड़ों से मलबा सड़क पर आ जाता है जिससे हर समय किसी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं दूसरी तरफ सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशीनरी की मदद से मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बरसात के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बनी रहती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
सीमावर्ती क्षेत्र के दादल कलासरा गांव की ओर जाने वाली सड़क भी पिछले कई दिनों से परेशानी का कारण बनी हुई है बारिश होने के बाद पहाड़ों से मलबा गिर जाता है जिसे युद्ध स्तर पर खोला जाता है लेकिन बारिश बार-बार होने के कारण सड़क बार-बार बंद हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।