जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूस्खलन, मदरसा और पांच मकान तबाह; सड़क बंद होने से ट्रैफिक प्रभावित
राजौरी और पुंछ में भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। पुंछ के मेंढर तहसील के संगियोट क्षेत्र में बारिश से पांच रिहायशी मकान और एक मदरसा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे मकान मालिकों को भारी नुकसान हुआ। राजौरी जिले के गंभीर मुगलां मार्ग पर भूस्खलन के कारण तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।

जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ की मेंढर तहसील के संगियोट क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश में पांच रिहायशी मकान व एक मदरसा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते मकान मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं राजौरी जिले के गंभीर मुगलां मार्ग पर भूस्खलन होने से तीन घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।
जानकारी के अनुसार बीती रात हुई जोरदार बारिश के कारण सड़क निर्माण कार्य के दौरान मलबा सड़क के पास बने घरों व मदरसे के ऊपर आ गिरा।
इसमें मुहम्मद दिन पुत्र अब्दुल करीम, मुख्तियार हुसैन पुत्र मुहम्मद हुसैन, मुहम्मद आजम पुत्र विलागत हुसैन, मुहम्मद नसीब खान पुत्र फतेह मुहम्मद व अन्य के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
इन लोगों का सारा सामान मलबे के नीचे दब गया। इसी दौरान फैजान-ए-मुस्तफा मदरसे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे मदरसे के अंदर रखा काफी सामान भी नष्ट हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।