Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Disaster: धंस रहा पुंछ का कालाबन गांव, 70 घरों में आई दरार; लोगों में दहशत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का कालाबन गांव भूस्खलन की चपेट में है जहाँ 200 घरों और 1300 की आबादी खतरे में है। लगातार बारिश के कारण जमीन धंस रही है जिससे 70 घर और दो सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन ने कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और स्थिति पर नजर रख रहा है।

    Hero Image
    धंस रहा पुंछ का कालाबन गांव, 70 घरों में आई दरार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में पहाड़ी ढलान पर बसा गांव कालाबन संकट में है। लगातार बारिशों के बाद 1300 की आबादी और करीब 200 घरों वाले इस गांव की जमीन लगातार धंस रही है। पिछले 10 दिन में दो सरकारी स्कूलों के साथ करीब 70 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ गांव की तरफ जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और जमीन का धंसना जारी है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कुछ परिवारों को आसपास के गांवों में सुरक्षित भवनों में ठहराया है, जबकि कुछ टेंट में रात गुजार रहे हैं। जहां उनके लिए खाने व अन्य प्रबंध किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

    कालाबन सिर्फ अकेला गांव प्रभावित नहीं हुआ है, इस बरसात में कई जिलों में पहाड़ों पर जमीन धंसने से सैकड़ों घर व भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मेंढर तहसील का कालाबन गांव पहाड़ की गोद में बसा होने के कारण काफी खूबसूरत माना जाता है, लेकिन पिछले दस दिन में गांव में जमीन लगातार धंसती जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने गांव खाली करवाना शुरू कर दिया है।

    गांव में दो स्कूल भी दरारें आने से बंद कर दिए गए हैं। एसडीएमम मेंढर इमरान रशीद कटारिया ने बताया कि करीब 70 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन घरों में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। प्रशासन इनकी हर संभव मदद कर रहा है।

    फाजिल्का में फिर सतलुज का बढ़ा जलस्तर

    सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पंजाब में फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों में दोबारा पानी में बढ़ने लगा है। हरिके हेड से छोड़े जा रहे पानी के कारण पिछले दिनों की तुलना में दरिया में करीब 25 हजार क्यूसेक पानी और बढ़ गया है। गांवों की जिन सड़कों और गलियों से पानी उतर चुका था, वहां फिर से पानी बहने लगा है। गांव तेजा रुहेला, गट्टी नंबर 3, दोना नानका और झंगड़ भैनी में पानी घरों तक पहुंच गया है।