Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: राजौरी में सीमा पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार, वापस लौटने में सफल; सर्च ऑपरेशन शुरू

    Jammu Kashmir News राजौरी के एलओसी के पास सीमा पार से आए ड्रोन ने हथियार गिराकर वापस जाने में सफल हो गया। भारतीय सेनाओं ने कई राउंड फायरिंग की इसके बाद भी ड्रोन को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पिस्टल और गोलियां बरामद हुई हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 26 Jul 2024 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir News: सीमा पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार, सर्च ऑपरेशन शुरू।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। एलओसी के करीब झंगड़ सेक्टर के सेर क्षेत्र में बीती रात्रि सीमा पार से आए ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में हथियार गिराए और वापस लौटने में सफल हो गया। सेना के जवानों ने कई फायर किए, लेकिन ड्रोन का कोई नुकसान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को सेना के जवानों ने एलओसी के करीब ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा, उसी समय सेना के चौकस जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन ड्रोन वापस सीमा पार जाने में सफल हो गया। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को शुरू कर दिया।

    तलाशी अभियान जारी

    इस अभियान के तहत सेना के जवानों ने एक पिस्टल, दो मैगजीन व 37 पिस्टल की गोलियों को बरामद किया। क्षेत्र में सेना के जवानों द्वारा चलाया गया तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि ड्रोन द्वारा अगर अन्य हथियार भी गिराए हो या फिर कोई नशीला पदार्थ उसे भी बरामद किया जा सके।

    ड्रोन की गतिविधि में बढ़ोतरी

    उल्लेखनीय है कि एलओसी के करीब पिछले कुछ समय में ड्रोन की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। पिछले माह पुंछ जिले में तीन बार ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ और तीनों बार वापस लौटने में सफल हो गया।

    यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: जांबाजों ने युद्ध के दौरान टाइगर हिल पर बनाया था इंडिया गेट, आज भी है मौजूद, जानिए पूरी कहानी