Jammu Kashmir News: राजौरी में सीमा पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार, वापस लौटने में सफल; सर्च ऑपरेशन शुरू
Jammu Kashmir News राजौरी के एलओसी के पास सीमा पार से आए ड्रोन ने हथियार गिराकर वापस जाने में सफल हो गया। भारतीय सेनाओं ने कई राउंड फायरिंग की इसके बाद भी ड्रोन को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पिस्टल और गोलियां बरामद हुई हैं।
जागरण संवाददाता, राजौरी। एलओसी के करीब झंगड़ सेक्टर के सेर क्षेत्र में बीती रात्रि सीमा पार से आए ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में हथियार गिराए और वापस लौटने में सफल हो गया। सेना के जवानों ने कई फायर किए, लेकिन ड्रोन का कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को सेना के जवानों ने एलओसी के करीब ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा, उसी समय सेना के चौकस जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन ड्रोन वापस सीमा पार जाने में सफल हो गया। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को शुरू कर दिया।
तलाशी अभियान जारी
इस अभियान के तहत सेना के जवानों ने एक पिस्टल, दो मैगजीन व 37 पिस्टल की गोलियों को बरामद किया। क्षेत्र में सेना के जवानों द्वारा चलाया गया तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि ड्रोन द्वारा अगर अन्य हथियार भी गिराए हो या फिर कोई नशीला पदार्थ उसे भी बरामद किया जा सके।
ड्रोन की गतिविधि में बढ़ोतरी
उल्लेखनीय है कि एलओसी के करीब पिछले कुछ समय में ड्रोन की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। पिछले माह पुंछ जिले में तीन बार ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ और तीनों बार वापस लौटने में सफल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।