Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: राजौरी में भीषण दुर्घटना, खाई में गिरी अनियंत्रित कार; हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:57 PM (IST)

    मारुति कार थन्ना मंडी से शाहदरा शरीफ की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार भंगाई क्षेत्र में पहुंची तो उसी समय कार के चालक ने अपने वाहन से संतुलन खो दिया और क ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजौरी में भीषण हादसा, खाई में गिरी अनियंत्रित कार

    राजौरी, जागरण संवाददाता। राजौरी जिले की थन्ना मंडी तहसील के भंगाई क्षेत्र में शनिवार दोपहर को मारुति कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद में कार में आग लग गई, जिससे कार जलकर राख हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद मारुति कार थन्ना मंडी से शाहदरा शरीफ की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार भंगाई क्षेत्र में पहुंची तो उसी समय कार के चालक ने अपने वाहन से संतुलन खो दिया और कार सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी।

    मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घायलों का इलाज

    उसी समय आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को उपचार के लिए थन्ना मंडी अस्पताल पहुंचाया। यहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया। यहां पर तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।

    घायलों को निकालते ही कार में लग गई आग

    जैसे ही घायलों को कार से निकाला गया उसके कुछ ही समय के बाद कार में आग लग गई और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अगर आग पहले लग जाती तो कार सवार लोगों का बचना मुश्किल हो जाता।

    इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में घायल हुए लोागें की पहचान नसीर अहमद पुत्र मुहम्मद बशीर, शाहिद हमीद पुत्र अब्दुल हमीद व साहिल अहमद पुत्र बदर हुसैन तीनों निवासी थन्ना मंडी के रूप में हुई है।