Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajouri News: सुरक्षा बलों और पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार, हथियार-गोला-बारूद बरामद, आगे की जांच जारी

    By AgencyEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 10:28 AM (IST)

    Rajouri Latest News सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुद्धल के बेहरोट इलाके में एक सफल संयुक्त अभियान चलाया जिसमें दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने कहा कि उनके पास से हथियार गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। यह ऑपरेशन 17 नवंबर को बेहरोट गली इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था।

    Hero Image
    Rajouri News: सुरक्षा बलों और पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार। फाइल फोटो

    एएनआई,राजौरी। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुद्धल के बेहरोट इलाके में एक सफल संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नजीर (58) और फारूक अहमद (42) के रूप में की गई। दोनों राजौरी क्षेत्र के ही निवासी थे, जिनके आतंकवादी गतिविधियों से सक्रिय संबंध पाए गए थे। ऑपरेशन के दौरान की गई बरामदगी में एक महत्वपूर्ण शस्त्रागार शामिल था। जिसमें 1 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन।

    गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिली ये चीजें

    28 पिस्तौल की गोलियां, 2 ग्रेनेड, 1 बैग, 1 छलावरण वर्दी, 1 प्लास्टिक बेल्ट, 1 पॉलीशीट (तरपाल), 1 घुटने की टोपी, 7 पट्टियाँ शामिल थीं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 1 हॉट स्ट्रिप (गरम पट्टी), 1 सिरिंज, 1 अंडरवियर और 01 इलेक्ट्रिक टेस्टर।

    यह भी पढ़ें: 'अगर नेहरू नहीं होते तो आजादी...', जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर

    मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को उतारा मौत के घाट

    ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों में जिला राजौरी की जम्मू-कश्मीर पुलिस, 33 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), और 237 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शामिल थे। यह ऑपरेशन 17 नवंबर को बेहरोट गली इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जो बुद्धल पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी (Jammu Kashmir Terrorists) को मार गिराया, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

    अधिकारियों ने बातचीत में कही ये बात

    एक मामला दर्ज किया गया और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी। महत्वपूर्ण सुराग मिलते गए। जिसके बाद पूछताछ के लिए दो स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया। संदिग्धों से पूछताछ करने पर पता चला कि मोहम्मद नजीर और फारूक अहमद सक्रिय रूप से आतंकवादियों के लिए काम कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: Udhampur News: बनिहाल-खड़ी तक 15 किमी रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण आज, परियोजना के तहत 111 किमी तक रेल का होगा परिचालन