कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ने किया पीहू भारद्वाज को सम्मानित
संवाद सहयोगी नौशहरा नौशहरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ने पीहू भारद्वाज क
संवाद सहयोगी, नौशहरा : नौशहरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ने पीहू भारद्वाज को सम्मानित किया। पीहू भारद्वाज नौशहरा के गांव बरेरी की रहने वाली हैं। पीहू ने हाल ही में जम्मू में हुई चेस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया और प्रतियोगिता में जीत हासिल की, जिसके बाद पीहू का चयन हुआ। आने वाले 28 जुलाई को तमिलनाडु में होने वाली नेशनल चेस प्रतियोगिता के लिए पीहू जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद ने पीहू को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दी। राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पीहू नेशनल प्रतियोगिता में भी जीत कर आएगी और अपने माता-पिता, अपने गांव व शहर और जम्मू कश्मीर का नाम रोशन करेगी। पीहू भारद्वाज को शुभकामनाएं देने के लिए कुछ दिन पहले भारतीय सेना के उच्च अधिकारी भी पहुंचे थे, जिन्होंने पीहू भारद्वाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी। साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। पीहू भारद्वाज का सपना एक बेहतर खिलाड़ी बनने का है। वह अन्य खिलाड़ियों की तरह देश के लिए खेलना चाहती हैं और अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
पीहू के पिता सुरेंद्र भारद्वाज का कहना है कि पीहू की कड़ी मेहनत है जो आज इस मुकाम तक पहुंची है। सब लोग शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं, जिस पर मुझे गर्व महसूस होता है। पीहू आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत कर खेलेगी और अपना, अपने देश, गांव व माता-पिता का नाम रोशन करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। उसने यह सब अपनी कड़ी मेहनत व लगन से हासिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।