सुहानी के दसवीं में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते पर भाजपा नेताओं ने किया सम्मानित
संवाद सहयोगी सुंदरबनी दसवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में सुंदरबनी भारत पब्लिक हाइ

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : दसवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में सुंदरबनी भारत पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा सुहानी राजपूत ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करते हुए परचम लहराया। सुहानी राजपूत के दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद बधाइयों का तांता लग गया और शुभकामनाएं देने वाले लोग उनके घर में पहुंचने लगे। सुहानी को बधाई देने भाजपा जिला प्रधान कैप्टन बालकृष्ण शर्मा, डीडीसी सदस्य संगीता शर्मा, डीडीसी सदस्य राजेंद्र शर्मा, उपप्रधान ज्ञानचंद, मंडल प्रधान राकेश शर्मा उनके घर पहुंचे।
सम्मान समारोह में सुहानी राजपूत ने कहा कि मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराने वाली सुहानी राजपूत आइएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के प्यार से उन्हें यह सफलता मिली है। मेहनत, लगन व समय पालन ही सफलता के मूल मंत्र हैं। यदि लक्ष्य बनाकर उसके लिए लगन व निष्ठा से प्रयास किया जाए तो मुश्किल काम भी आसान हो सकता है। सुहानी के पिता तरसेम चंद फोटोग्राफर का काम करते हैं। मां सुनीता कुमारी गृहिणी हैं।
इस मौके पर डीडीसी सदस्य राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर आपके जीवन में नियम और संयम रहेगा तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और जो स्वस्थ रहेगा वह सफलता की ऊंचाई को प्राप्त करेगा। डीडीसी सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि सफलतम व्यक्ति वह होता है जो छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर कहीं पर कोई गलती हो रही है तो उसका परिमार्जन समय पर कर देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।