Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: जम्मू-कश्मीर के इन जंगलों में लगी भीषण आग, करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 05:47 PM (IST)

    सुंदरबनी में वन विभाग के प्रयासों के बावजूद जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। ठंडा पानी के बाद योगी नाला और मल्ला सरयाला के जंगलों में भीषण आग लगी जिससे करोड़ों की वन संपदा जल गई। समाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने आग लगने से पशु-पक्षियों के घर उजड़ने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की बात कही।

    Hero Image
    जंगल में लगी भीषण आग से उठता धुंआ। (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जंगलों में आग की घटनाएं दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही हैं। वन विभाग एक जंगल में आग पर काबू पाता है तो दूसरी जगह आग लगने की खबर आ जाती है जिससे हर क्षेत्र में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को ठंडा पानी के जंगल में आग की घटना से लाखों रुपए की वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन देर रात को ही वन विभाग ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन सोमवार सुबह योगी नाला पैली के जंगलों के साथ-साथ मल्ला सरयाला के जंगलों में लगी भीषण आग ने करोड़ों रुपए की वन संपदा को जलाकर राख कर दिया।

    जिससे क्षेत्र में हर तरफ दुआ ही दुआ दिखाई दे रहा है वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं भीषण गर्मी में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मियों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए समाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि योगी नाला मल्ला सरयाला के क्षेत्र में लगी भीषण आग से हर तरफ धुएं का गुब्बारा सा छा गया है । जंगल में लगी आग से पशु पक्षियों के बसेरे उजड़ रहे हैं।

    उन्होंने बताया क्षेत्र में लगी भीषण आग से करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जंगल में आग लगने से जंगली जानवर तो भाग कर अपनी जान तो बचा लेते हैं परंतु पेड़ों पर बने पक्षियों के घोंसले जलकर राख हो जाते हैं। ओर उन में पल रहे चिड़ियों के बच्चे भी जल जाते हैं साथ ही आग घटनाओं से वन संपदा को तो नुकसान होता ही है साथ में पर्यावरण भी प्रदूषित हो जाता है।

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग चंद घास के लालच में अपने घरों के आसपास जंगलों में आग लगाते हैं। जिस पर आज पूरे जंगल को अपनी लपेट में ले लेती है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।