गुरु पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद
जागरण संवाददाता राजौरी ज्ञान गंगा मठ सुंदरबनी में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड

जागरण संवाददाता, राजौरी : ज्ञान गंगा मठ, सुंदरबनी में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने अटल पीठाधीश्वर राज गुरु महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। देश-विदेश से भी आए श्रद्धालुओं ने धूप-दीप व पुष्प आदि से स्वामी जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूर्णिमा पर मुख्य कार्यक्रम ज्ञान गंगा मठ सुंदरबनी में आयोजित किया गया, जिसमें अटल पीठाधीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के शिष्य देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी मठ पहुंचे थे। यहां पर स्वामी जी की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े थे। एक-एक करके भक्त आगे बढ़ते रहे और स्वामी जी की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद हासिल करते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। दोपहर को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तों ने दीक्षा भी ली। स्वामी जी ने दीक्षा लेने वालों को बीज मंत्र दिया और उसे नियम के साथ जाप करने के संबंध में विस्तार से बताया। गुरु पूर्णिमा पर मठ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि से काफी संख्या में स्वामी जी के शिष्य गुरु पूजा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे।
सुंदरबनी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।