Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाले की वजह से चार स्कूलों में दो सप्ताह से कई बच्चे नहीं जा पाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 05:56 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कालाकोट बरसात के इन दिनों नालों में जलस्तर बढ़े होने से कई नाले उफान पर

    Hero Image
    नाले की वजह से चार स्कूलों में दो सप्ताह से कई बच्चे नहीं जा पाए

    संवाद सहयोगी, कालाकोट : बरसात के इन दिनों नालों में जलस्तर बढ़े होने से कई नाले उफान पर हैं। ऐसे में नालों की वजह से बढ़े जलस्तर के चलते नालों पर पुल न होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है। सबसे ज्यादा परेशान स्कूल के बच्चे हैं, जो नालों की वजह से पुल के अभाव में स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रहे और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक नाला सड्डा से बहता हुआ बरो तक करीब 12 गांव के लोगों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस नाले की वजह से सरकारी हाई स्कूल बरो, मिडिल स्कूल घरात, मिडिल स्कूल मंगरोट व मिडिल स्कूल दंगेयोट, इन चार स्कूलों में पिछले दो सप्ताह से कई बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को स्कूल नहीं पहुंच पाए। क्योंकि स्कूल पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बरसाती नाला बना हुआ है, जिसमें जलस्तर इतना ज्यादा है कि उसे पार कर पाना अपनी जान को दांव पर लगाने जैसा है।

    वहीं, नाले की वजह से बच्चों की प्रभावित हो रही शिक्षा को लेकर पूर्व सरपंच विष्णु कुमार, इलियास अहमद, मुहम्मद यूनुस, कबीर अहमद, लियाकत अली, अब्दुल रशीद, मुहम्मद शब्बीर आदि ने बताया कि हम ग्रामीण पिछले दो दशक से नाले पर पुल की मांग कर रहे हैं और नाले की समस्या नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक भी रख चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे वर्षा के दिनों में नाला कई तरह की परेशानियां लाता है। स्कूलों तक बच्चे कई-कई दिनों तक नहीं जा पाते और बच्चों की शिक्षा पर नाला ग्रहण लगा रहा है। इससे हम अभिभावक बच्चों की प्रभावित हो रही शिक्षा को लेकर परेशान हैं, लिहाजा हमारी सरकार व प्रशासन से यही गुहार है कि जल्द नाले पर पुल बनाकर हमारी वर्षा पुरानी मांग को पूरा किया जाए।

    वहीं, इस संबंध में एडीसी कालाकोट कृष्ण लाल का कहना है कि सड्डा से गांव बरो तक नाले की वजह से जो परेशानी ग्रामीणों को हो रही है, उसको लेकर ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने मुझसे भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा था। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए ग्रामीणों की पुल की मांग बताई गई थी।