Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कमरों में चल रहा दंगेयोट का मिडिल स्कूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:25 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कालाकोट कालाकोट शिक्षा जोन के अंतर्गत आने वाला दंगेयोट का मिडिल स्कूल मा˜

    Hero Image
    दो कमरों में चल रहा दंगेयोट का मिडिल स्कूल

    संवाद सहयोगी, कालाकोट : कालाकोट शिक्षा जोन के अंतर्गत आने वाला दंगेयोट का मिडिल स्कूल मात्र दो कमरों में वर्षो से चल रहा है। इससे विद्यार्थियों को बैठने में भी परेशानी होती है। इससे शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व सरकार से इस स्कूल के लिए बड़ी इमारत बनाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना है कि दो कमरों का मिडिल स्कूल दंगेयोट परेशानी का सबब बना हुआ है। शिक्षकों को मजबूरी में कक्षाएं खुले में लगानी पड़ती हैं, जिससे बच्चों को गर्मी, सर्दी और बरसात सब कुछ झेलना पड़ता है। गांव के पूर्व सरपंच विष्णु कुमार, मुहम्मद आजम, मनोज शर्मा, चुनी लाल, मोहिदर सिंह, अली मुहम्मद, मुहम्मद गफूर आदि ने बताया कि स्कूल के तीन कमरों में से एक में आफिस चल रहा है, जबकि दो कमरों में आठ कक्षाएं लगाने में परेशानी होती है। ऐसे में पांच कक्षाएं बाहर खुले आसमान नीचे लगाई जाती हैं। इससे बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि स्कूल की आठ कक्षाओं में दो सौ से ज्यादा बच्चे हैं और दो कमरों में आठ कक्षाएं नहीं लग पाती। कई बार मौसम बरसात का हो तो बच्चों को छुट्टी कर दी जाती है। इससे बच्चे न केवल शिक्षा से वंचित होते हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी शिक्षा विभाग से मांग है कि वह जल्द स्कूल की इमारत बनवा कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करे। -इनसेट

    शिक्षकों और छात्रों की परेशानी को देखते हुए स्कूल इमारत के निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया है। अनुमति मिलते ही इमारत निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा।

    बाबू सिंह, जोनल शिक्षा अधिकारी, कालाकोट