Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य केंद्र की इमारत के साथ एंबुलेंस मुहैया करवाने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:48 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कालाकोट कालाकोट मेडिकल ब्लाक के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र केशगढ़ किराये के

    Hero Image
    स्वास्थ्य केंद्र की इमारत के साथ एंबुलेंस मुहैया करवाने की मांग

    संवाद सहयोगी, कालाकोट : कालाकोट मेडिकल ब्लाक के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र केशगढ़ किराये के एक कमरे में चल रहा है। स्थानीय सरपंच व लोगों ने मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र केशगढ़ की इमारत बनाई जाए, साथ ही एंबुलेंस सुविधा भी मुहैया करवाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरपंच मास्टर केवल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर हम लोगों के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में जो स्वास्थ्य केंद्र किराये के एक कमरे में चल रहा है, वह नाम मात्र है। उससे सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में दो फीमेल मल्टीपर्पज वर्कर हैं। इसके अलावा कोई भी फार्मासिस्ट व डाक्टर नहीं है और न ही एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र से सिर्फ प्राथमिक उपचार की सुविधा ही लोगों को मुहैया हो पाती है। अगर स्वास्थ्य केंद्र की इमारत बनाकर सरकार डाक्टर व अन्य सुविधाएं मुहैया कराए तो लोगों को काफी लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि करीब तीन हजार आबादी इस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। सरकार से मांग है कि वह हमारी स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की मांग के साथ-साथ एंबुलेंस की मांग पूरा करे, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें और लोग दूर-दराज जाकर उपचार को लेकर परेशान न हों।

    वहीं, इस संबंध में ब्लाक मेडिकल आफिसर डाक्टर अशफाक का कहना है कि स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की इमारत व एंबुलेंस के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। उनके द्वारा जो भी मांगें रखी गई थीं, उन मांगों के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner