Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ ने 25 स्कूली छात्रों को भारत दर्शन पर भेजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 06:22 AM (IST)

    संवाद सहयोगी सुंदरबानी तहसील के गांव सोदरा में स्थित सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की

    सीआरपीएफ ने 25 स्कूली छात्रों को भारत दर्शन पर भेजा

    संवाद सहयोगी, सुंदरबानी : तहसील के गांव सोदरा में स्थित सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 72वीं बटालियन के कैंप में वीरवार को कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही एसएचओ नवीन अंतराल व सीआरपीएफ के दीतिय कमांड अधिकारी मुहम्मद जुसूफ ने झंडी दिखा राजौरी और पुंछ जिले के 25 गरीब स्कूली छात्रों को भारत दर्शन पर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी काल में इन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। भारत दर्शन में छात्रों को बस ट्रेन व इसके साथ ही जहाज में भी सफर करने का मौका मिलेगा। साथ ही दिल्ली से छात्रों को सीधा कोलकाता में ले जाया जाएगा, जहां इनको विभिन्न दार्शनिक स्थलों के साथ कई बड़ी हस्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि चुने गए छात्र राजौरी-पुंछ के दूरदराज के क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पड़ने वाले है, जिनका सारा खर्च सीआरपीएफ उठाएगी। साथ ही इन्हें रवाना करने से पहले यात्रा के दौरान उपयोग होने वाला सामान वस्त्र इत्यादि भी दिए गए हैं।