Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: जम्मू-कश्मीर में जश्न, सड़क पर उतरे लोगों ने होली से पहले मनाई दीवाली; LG सिन्हा ने दी बधाई, Photos

    भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। राजौरी और ऊधमपुर में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी की और ढोल की थाप पर नाचे। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी टीम को बधाई दी है। एलजी मनोज सिन्हा ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

    By gagan kohli Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    चैंपियंस ट्राफी जीतने पर क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, राजौरी। भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी करके होली से पहली दीपावली मनाई। देर रात तक क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर ढोल की थाप पर नाचते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय टीमवर्क, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

    12 वर्ष के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा

    राजौरी में शाम से ही क्रिकेट प्रेमियों का सड़कों पर जमा होना शुरू हो चुका था, क्योंकि सभी की उम्मीद बन चुकी थी कि भारत की क्रिकेट टीम 12 वर्ष के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। आखरी समय में जैसे ही यह तय हो गया कि भारत ट्रॉफी पर कब्जा करेगी।

    उसी समय क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी का सिलसिला शुरू कर दिया और कुछ ही समय के बाद युवक ढोल भी लेकर सड़कों पर पहुंच गए और ढोल की थाप पर देर रात तक युवक नाचते रहे और जमकर आतिशबाजी करते रहे। युवाओं के जोश को देखकर यहीं लग रहा था कि होली से पहले दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है।

    भारतीय टीम की जीत का जश्न

    ऊधमपुर में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम की जीत का जश्न ऊधमपुर में देर रात युवाओं ने नगाड़ों पर नाच कर मनाया। इस दौरान उन्होंने जमकर आतिशबाजी भी की।

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने के लिए ऊधमपुर के लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। शहर में बस अड्डा, लाल चौक, क्रिश्चियन कालोनी व अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन व प्रोजेक्टर के जरिए क्रिकेट का मैच दिखाया गया।

    दोपहर ढाई बजे मैच शुरू होने के साथ ही मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। जब न्यूजीलैड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो विकेट गिरते ही लोग खुशी से झूम उठते। लोगों को पूरा विश्वास था कि भारतीय टीम की जीत होगी। इसलिए बस अड्डे पर जीत का जश्न मनाने के लिए पहले से ही ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म