Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुंदरबनी में रविंद्र रैना ने BJP बैठक में सीमावर्ती लोगों के लिए उठाई आवाज, उचित मुआवजा और बंकर की सुविधा को दी प्राथमिकता

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:08 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। रविंद्र रैना ने कहा कि मोदी सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अपनी शांति की रक्षा के लिए दृढ़ है। भाजपा लोगों के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए काम करेगी।

    Hero Image
    लोगों को मिले उचित मुआवजा, बिजली, प्लाट और बंकर की सुविधा (File Photo)

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। जम्मू- कश्मीर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने तहसील बैरीपतन के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल-चाल जाना। उन्होंने लोगों की समस्या सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

    रविंद्र रैना ने कहा कि मोदी सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की चिंता करती है। उनकी सुरक्षा व सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर बंकर निर्माण तक केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं लोगों ने उन्हें उचित मुआवजा, बिजली, प्लॉट और बंकर आदि जैसे मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी वास्तविक मांगों पर सरकार जल्द विचार करेगी और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों और मोदी सरकार पर अटूट विश्वास रखना चाहिए।

    रविन्द्र रैना ने कहा कि मोदी सरकार क्षेत्र में स्थायी शांति प्रदान करने की प्रतिबद्धता में दृढ़ है। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत भविष्य में अपनी शांति पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।

    उन्होंने ने पाकिस्तान की हतप्रभ आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने वाले बहादुर भारतीय बलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय बलों ने सावधानीपूर्वक और पेशेवर रूप से भारत की ताकत साबित कर दी है। यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत निर्दोष भारतीय नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाले किसी भी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।

    रविंद्र रैना ने अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकें कर लोगों को भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार और भाजपा परिवार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी नेतृत्व दावों के त्वरित निपटान और नागरिकों को सम्मान तथा सुरक्षा के साथ अपना जीवन जीने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे की वकालत करेगा।

    ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने ने कहा कि इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर एक कड़ा संदेश दिया है कि भारत अपनी शांति और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।