राजौरी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत; परिवार में पसरा मातम
राजौरी जिले के सुंदरबनी में एक सड़क दुर्घटना में 42 वर्षीय जसवीर सिंह की दुखद मौत हो गई। वह ठेरा से सुंदरबनी जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी (राजौरी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के उपजिला सुंदरबनी के ठेरा इलाके में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
इस हादसे में कुंड नडानी निवासी 42 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र गरीब सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवीर सिंह किसी कार्य से ठेरा से सुदरबनी जा रहे थे, तभी अचानक किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्थानीय लोग भी सन्न रह गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही जसवीर ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के लिए बड़ा सवाल बनकर सामने आ रही हैं। बता दें कि जसवीर सिंह सुंदरबनी में फोटोग्राफर का काम करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।