Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सुंदरबनी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

    संवाद सहयोगी सुंदरबनी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिव

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 06:35 AM (IST)
    Hero Image
    छठी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सुंदरबनी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय छठी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सुंदरबनी के खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए चार स्वर्ण, छह रजत व दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जम्मू कश्मीर लौटने पर इन युवा खिलाड़ियों का बुधवार को भव्य स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में आयोजित हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में राजौरी जिले के सुंदरबनी निवासी सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए परचम लहराया। सविता चिब, दिवेश महाजन, प्रनीति डमराल व अनिकेत लोहतरा ने स्वर्ण पदक जीते। आदर्श शर्मा, ऋत्विक गुप्ता, अंशु गुप्ता, प्रणव शर्मा, रिद्धिमा शर्मा और तुषार लोहतरा ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया। दो अन्य खिलाड़ियों में अविनाश केसर व हर्षित महला ने भी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते। अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भाजपा के युवा नेता व इंसानियत संस्था के प्रधान नैनो बंगवाल, सरपंच अनिल कुमार ने सुंदरबनी पहुंचने पर इन युवा खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा के युवा नेता नैनो बंगवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र की युवा शक्ति इतिहास रच रही है। सभी युवा खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक जीतने पर बधाई। बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों के पश्चिम बंगाल से जम्मू कश्मीर लौटने पर बुधवार को जम्मू के चोकीचोरा पुलिस चौकी इंचार्ज सरूप सिंह जम्वाल व कुलदीप सिंह चिब ने चौकीचौरा पहुंचने पर खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।