Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK News: पुंछ में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सेना का जवान घायल, सैन्य अस्पताल उधमपुर में भर्ती

    Updated: Sat, 17 May 2025 11:56 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। गश्त के दौरान सिपाही ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सेना का जवान घायल। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले के देगवार सेक्टर में शनिवार सुबह बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को प्राथमिक उपचार के लिए सैन्य अस्पताल पुंछ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए उधमपुर में रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के देगवार सेक्टर के भारतीय सेना की अग्रिम चौकी नजदीक क्षेत्र में शनिवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना का गश्ती दल नियमित गश्त कर रहा था।

    इस दौरान गश्ती दल में शामिल सिपाही का पांव पहाड़ी से फिसल कर सीमा पर बिछाई गई बारूदी सुरंग के ऊपर पड़ गया। जिस कारण बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। जिस की चपेट में आने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

    जवान की हालत गंभीर

    धमाके के उपरांत गश्ती दल के अन्य जवानों ने घायल साथी को गंभीर हालत में सैन्य चिकित्सा शिविर में पहुंचा गया। प्राथमिक उपचार के बाद जवान की हालत गंभीर देखते हुए उचित इलाज के लिए सेना अस्पताल पुंछ लाया गया।

    वहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे एयरलिफ्ट करके सैन्य अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। यहां पर इसका उपचार किया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।