Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में खाई में पलटी सेना की एंबुलेंस, दो जवानों की मृत्यु

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 09:22 PM (IST)

    राजौरी जिले में सेना की एंबुलेंस खाई में पलट गई। यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ। इस हादसे में दो जवानों की मृत्यु हो गई। एक जवान राजौरी जिले का ही रहने ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में खाई में पलटी सेना की एंबुलेंस

    राजौरी, जागरण संवाददाता। जिले के केरी सेक्टर के डूंगा गाला क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद सेना की एंबुलेंस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रोमियो फोर्स की 43 आरआर जम्मू संभाग के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में तैनात है। इसकी एंबुलेंस डूंगा गाला क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान वह सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में घटनास्थल पर ही एंबुलेंस में सवार सिपाही परमवीर शर्मा निवासी संगपुर चिंगस, राजौरी व हवलदार सुधीर कुमार निवासी रामनगर कंजन, बिहार की मौत हो गई।

    शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया

    हादसे के बाद दोनों के पार्थिव शरीर को सेना के 150 जनरल अस्पताल राजौरी लाया गया। यहां से दोनों के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज राजौरी लाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के पार्थिव शरीर को वापस सेना के 150 जनरल अस्पताल में लाया गया।

    सेना द्वारा अपनी कार्रवाई को पूरा करने के बाद दोनों के पार्थिव शरीर को उनके परिवार के सदस्यों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, इस घटना से संगपुर चिंगस में शोक की लहर बनी हुई है। सिपाही परमवीर की लगभग तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। परमवीर सिंह अपने पीछे दो छोटी बच्चियां, पत्नी व मां छोड़ गए हैं। कुछ समय पहले ही उनके पिता की भी मौत हो चुकी है।