Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह, पुंछ दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध; BSF जवानों को करेंगे संबोधित

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:34 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और बीएसएफ जवानों को संबोधित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। गृहमंत्री खनेतर में बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पुंछ। दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। गृहमंत्री शुक्रवार को पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी संबोधित करेंगे।

    बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में सबसे ज्यादा नुकसान जिला पुंछ को उठाना पड़ा। हालत ठीक होते ही नुकसान का आकलन करने और गोलीबारी के दौरान जान गंवाने वालों के सज्जनों से मुलाकात करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के कई मंत्री और नेताओं ने पुंछ का दौरा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के दौरे को देखते हुए नियंत्रण रेखा से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुंछ जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

    संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए नाके

    पुंछ के मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर राजौरी पुंछ रेंज के डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सुरक्षा बलों ने दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा पुंछ में प्रवेश करने वाले स्थानों के अलावा कई स्थानों पर विशेष नाके लगा कर पुंछ में प्रवेश करने वाले वाहनों और यात्रियों पर कड़ी नजर रखीं जा रहीं हैं।

    संदिग्ध लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रहीं हैं उस के अलावा जहां पेट्रोलिंग बड़ा दी गई है होटलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। होटलों में ठहरे लोगों के बारे में भी पुलिस पूरी जानकारी हासिल कर रही है।

    गृह मंत्री पुंछ में अपने दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने भी मुलाकात करेंगे इसके लिए सीमा सुरक्षा बले के मुख्यालय खनेतर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गृह मंत्री खनेतर में जाकर जवानों से बातचीत करेंगे उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करेंगे।