स्टांप वेंडर वसूल रहे मनमाने दाम, होगी कानूनी कार्रवाई
वीरवार को तहसीलदार सुंदरबनी ने एक आदेश जारी कर स्टांप विक्रेताओं को दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का आदेश जारी कर दिया।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पहाड़ी सर्टिफिकेट बनाने के लिए तहसीलों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए कुछ दुकानदार आम जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई करने जा रहा है। वहीं वीरवार को तहसीलदार सुंदरबनी ने एक आदेश जारी कर स्टांप विक्रेताओं को दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ दुकानदार के लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
आम लोगों का कहना है कि लोगों को उचित दाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। दुकानदार सरेआम हर एक चीज के शहर में मनमाने दाम वसूल रहे हैं। चाहे कपड़ा हो या खाने-पीने चीजों या सब्जियां, सबकी मनमानी कीमत ली जा रही है, लेकिन प्रशासन किसी भी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि पहले से ही महंगाई के तमाचे सह रहे लोगों से अब दुकानदार शहर में दोहन कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि तहसीलदार द्वारा पहाड़ी सर्टिफिकेट के लिए इनकम व नकल को लेकर कागजों में की गई कमी के बाद लोगों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि किसी न किसी अधिकारी ने आम जनता की बात को सुना है। ऐसे में लोगों को जो फाइल तीन सौ में मिल रही थी, वह आज मात्र बीस से तीस रुपये में मिल रही है।
इस संबंध में तहसीलदार सुंदरबनी रविशंकर ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही है कि दुकानदार लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं, ऐसे में प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी कर सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं और मनमाने दाम वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।